Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2023- जानिए 12 बेहतरीन तरीके हिंदी में

 Online Mobile Se Paise Kaise Kamaye Best App in Hindi 2023 (मोबाइल से पैसे कैसे कमाए): 9 0% से ज्यादा लोग Smartphone का Use Calling, Videos, Social Media, Gaming आदि के लिए करते हैं लेकिन ज्यादातर लोग मोबाइल से पैसे कमाने के बारे में नहीं जानते।

लेकिन बढ़ती Technology ने लोगों को घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके दिए हैं।

बस जरूरत है उन तरीकों को सही से समझने की और उन्हें सही तरीके से Implement करने की।

आज इस पोस्ट में हम आपको

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए- Mobile Se Paise Kaise Kamaye के उन सभी तरीकों के बारे में बताएंगे।

जिन्हें Follow करके आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से पैसा कमा सकते हैं।

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें

जब आप मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है,

जिसके बारे में हमें नीचे बताया है।

  1. 2GB+ RAM और 5.0+ Android Version वाला स्मार्टफोन।
  2. बढ़िया 3G/4G/5G की इंटरनेट स्पीड।
  3. पेमेंट लेने के लिए Google Pay, Phone Pe, PayTm या Bank Account।
  4. एक आईडी कार्ड जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड।

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – Mobile Se Paise Kaise Kamaye

इंटरनेट पर बहुत सारे तरीके मौजूद हैं जिनसे आप अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।

इस पोस्ट में हम आपको नीचे एक एक करके सभी तरीकों के बारे में संक्षिप्त में जानकारी देंगे।

1. Game खेलकर मोबाइल से पैसे कमाए

मोबाइल से पैसे कमाने का यह बहुत ही रोचक और आसान तरीका है,

इसमें आप बस गेम खेलते हैं और जीतने पर पैसा कमाते हैं।

Winzo, MPL, Skill Clash, Teen Patti Joy, जैसे बहुत सारे Apps आपको गूगल प्ले स्टोर और इंटरनेट पर मिल जाएंगे।

जहां पर आप अपने अनुसार किसी भी तरह की गेम को खेल कर पैसा कमा सकते हैं।

गेम खेल कर पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है बस आप किसी भी गेम को चुनेंगे।

उससे Contest को Join करेंगे और गेम खेलकर विजेता होने पर आप पैसे कमा पाएंगे।

Game खेल कर पैसा कमाने के लिए Steps

  1. आप जिस भी Gaming App को इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे गूगल प्ले स्टोर या ब्राउजर से डाउनलोड करें।
  2. फिर आप गूगल अकाउंट, मोबाइल नंबर, व ओटीपी की सहायता से संबंधित Gaming App पर अपना अकाउंट बनाएंगे।
  3. अब आप जो भी गेम खेलना चाहते हैं उसे चुनेंगे फिर आप उसमें कुछ Entry Fee जमा करके उसके Contest को Join कर गेम खेल सकते हैं।
  4. अगर आप संबंधित गेम में Winner होते हैं तो आप यहां से पैसा कमा सकते हैं।

2. Refer करके Mobile Se Paise Kaise Kamaye

मोबाइल से पैसे कमाने का यह तरीका इतना शानदार है कि आपको यहां पर गेम खेलने की भी जरूरत नहीं है।

बस आपको किसी भी ऐप को रेफर करना है और  अपने यार दोस्तों को डाउनलोड करवाना है इसी के बदले में आपकी कमाई हो जाती है।

बहुत सारे ऐप गूगल प्ले स्टोर पर आपको मिल जाएंगे जो Refer करने पर आपको अच्छा कमीशन देते हैं।

आपको बस इन Apps को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है और इनके Refer And Earn वाले Section में जाकर,

अलग अलग तरीके से ऐप को Refer कर देना है।

जैसे ही कोई User आपके द्वारा शेयर की गई Link पर क्लिक करके

संबंधित ऐप को डाउनलोड करता है तो आपको Referral Commision मिलता है।

Refer करके पैसे कमाने के लिए Steps

  1. गूगल प्ले स्टोर से ऐसे ऐप को डाउनलोड करें जो रेफर करने पर कमीशन देता है।
  2. फिर आप संबंधित App पर अपना खाता बनाएंगे।
  3. अब आप ऐप के Refer And Earn वाले विकल्प में जाकर उसे अलग-अलग तरीकों से रेफर कर सकते हैं।
  4. जैसे ही कोई User आपके द्वारा शेयर की गई Link पर क्लिक करके
  5. ऐप डाउनलोड करता है तो आपको Referral Bonus मिलता है।

3. Photo Sell करके Mobile Se Paise Kaise Kamaye

अच्छी-अच्छी Photo Click करना काफी लोगों का शौक होता है लेकिन ज्यादातर लोग यह नहीं जानते कि आप उन Photos को Sell करके भी पैसा कमा सकते हैं।

दोस्तों इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है जहां पर आप अपने मोबाइल फोन से खींची हुई फोटो

बिक्री के लिए List कर सकते हैं बस आपकी फोटो Unique, High Quality और Copyright Free होनी चाहिए।

अगर आप फोटो बेच कर पैसा कमाना चाहते हैं Shutterstock, Image Bazaar, Getty Images, Adobe Stock, Alemy

जैसी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। “Online Mobile Se Paise Kaise Kamaye Best App in Hindi 2023 (मोबाइल से पैसे कैसे कमाए)”

Photo Sell करके पैसे कमाने के लिए Steps

  1. पोस्ट ने बताई गई किसी भी वेबसाइट पर विजिट करेंगे और अपना खाता बनाएंगे।
  2. फिर आप यहां पर अपने मोबाइल फोन से खींची हुई फोटो बेचने के लिए List कर सकते हैं।
  3. जैसे ही किसी User को आपकी फोटो पसंद आती है वह उसे खरीदता है तो आप की कमाई होती है।
  4. इस तरीके में बिक्री का 20% पैसा वेबसाइट अपने पास रखती है जबकि 80% पैसा Photo Owner को दिया जाता है।

4. Captcha Solve करके मोबाइल से पैसे कमाए

यह भी बहुत शानदार तरीका है जिसे इस्तेमाल करके आप मोबाइल फोन से पैसा कमा सकते हैं वह भी घर पर बैठे हुए।

इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है जहां पर आप Captcha Solve करके पैसा कमा सकते हैं।

यह वेबसाइट आपको Captcha Solve करने के बदले में आपको अच्छे पैसे भी देती है।

2Captcha.Com बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है जिस पर लाखों लोग सिर्फ Captcha Solve करके अच्छे पैसे कमाते हैं।

आप यहां पर 1 दिन में 100 Captcha Solve करके आसानी से $10 तक की कमाई कर सकते हैं।

Captcha Solve करके पैसे कमाने के लिए Steps

  1. गूगल पर सर्च करके Captcha Solve Websites पर विजिट करें और अपना खाता बनाएं।
  2. आपके अकाउंट का Verification होने में 24 से 48 घंटे लग सकते हैं।
  3. फिर आप अलग अलग तरीके के Captcha Solve कर सकते हैं और उसके बदले में पैसा कमा सकते हैं।

5. Reels बनाकर मोबाइल से पैसे कमाए

Instagram Reels, Instagram के द्वारा लांच किया गया Latest Feature है जहां पर आप 60 सेकंड की Short Video

बना सकते हैं और उसे अलग-अलग तरह के Filters से Attractive बना सकते हैं।

वर्तमान समय में बहुत सारे लोग Instagram पर Reels बनाते हैं लेकिन Reels से पैसे कमाने के बारे में कोई नहीं जानता है।

अगर आप इंस्टाग्राम पर Reels बना कर पैसा कमाना चाहते तो यहां पर आपको फेमस होना पड़ेगा तभी आप

अलग अलग तरीके जैसे Affiliate Marketing, Sponsorship, Paid Promotion, Collaboration आदि से पैसा कमा सकते हैं।

Reels बनाकर पैसे कमाने के लिए Steps

  1. सबसे पहले आप इंस्टाग्राम एप डाउनलोड करेंगे।
  2. मोबाइल नंबर व Gmail की मदद से अपना अकाउंट बनाएंगे।
  3. अब आप यहां पर अपने मोबाइल फोन को इस्तेमाल करते हुए 60 सेकंड तक की Reels बना सकते हैं और फेमस हो सकते हैं।
  4. जब आपके Instagram Account पर अच्छे खासे Followers हो जाए।
  5. तब आप ऊपर बताए गए अलग-अलग तरीको से पैसा कमा सकते हैं।

6. Content Writing करके Mobile Se Paise Kaise Kamaye

कंटेंट राइटिंग मोबाइल फोन से पैसे कमाने का बहुत दमदार तरीका है आप इस Skill को Use करते हुए 1 दिन में आसानी से ₹3000 तक की कमाई कर सकते हैं।

Article Writing/Content Writing के बारे में अगर आपको Idea नहीं है तो हम आपको बता दें कि

 जब आप किसी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Content लिखते हैं तो उसे Content Writing कहां जाता है।

यह इतना अच्छा तरीका है कि आप इसे अपने मोबाइल फोन में Google Docs App पर लिख सकते हैं और उसे वहीं से शेयर भी कर सकते हैं।

क्योंकि Content Writing एक Skill है तो हो सकता है आपको इसे सीखने में थोड़ा समय लगे लेकिन जब आप इसे सीख जाते हैं तो अच्छे पैसे बना सकते हैं। “Online Mobile Se Paise Kaise Kamaye Best App in Hindi 2023 (मोबाइल से पैसे कैसे कमाए)”

Content Writing से पैसे कमाने के लिए Steps

  1. सबसे पहले आपको Fiverr, Up To Work, Freelance जैसी Freelancing जैसी वेबसाइट पर जाना है और अपना अकाउंट बना का एक Professional Profile तैयार करनी है।
  2. अब आप वहां पर अपनी Content Writing Skills के बारे में बता सकते हैं साथ ही अपने Rates भी Decide कर सकते हैं।
  3. Interested Person आपसे संपर्क करेंगे आप उनसे बातचीत करके और अपने रेट तय करके उनके लिए Content Writing का काम कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

7. Survey करके मोबाइल से पैसे कमाए

मोबाइल से पैसा कमाने के लिए यह एक ऐसा तरीका है जहां पर आप नाम मात्र काम करते हैं और उसके बदले में अच्छा पैसा बना लेते हैं।

प्ले स्टोर पर आपको Google Opinion Rewards, Task Mate, जैसे बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे,

जहां पर आप छोटे छोटे सर्वे कर सकते हैं और उसके बदले में पैसा कमा सकते हैं।

इस तरह के Apps पर आपके सामने जो Survey आते हैं उन्हें Solve करने के लिए,

आपको किसी उत्पाद या सेवा के बारे में अपने विचार, भावनाएं, रेटिंग आदि व्यक्त करने पड़ते हैं।

याद रहे अगर आप सर्वे में पूछे जाने वाले प्रश्नों का गलत तरीके से जवाब देते हैं तो

आप का Survey निरस्त कर दिया जाएगा और आपका Account भी Suspended हो जाएगा।

Survey करके पैसे कमाने के लिए Steps

  1. सबसे पहले आपको उस तरह के Apps अपने मोबाइल में डाउनलोड करने हैं जहां पर आप Survey Solve कर सकते हैं।
  2. फिर आप संबंधित एप्लीकेशन में अकाउंट बनाएंगे जिसके लिए आप अपना मोबाइल फोन इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. Verification होने के बाद Solve करने के लिए आपके पास Survey आ जाएंगे जिसमें 10 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  4. अब आप Survey में पूछे जाने वाले प्रश्नों का सही तरीके से जवाब देंगे जिसके बदले में आप की कमाई होगी।

8. Video देखकर Mobile Se Paise Kaise Kamaye

वीडियो देखना सभी को पसंद होता है वीडियो देखने के लिए बहुत सारे ऐप

जैसे YouTube, Facebook, Instagram, MX TAKA TAK, Moj आदि मौजूद भी है।

ज्यादातर लोग सिर्फ वीडियो देख कर ही अपना समय खराब कर लेते हैं लेकिन आप वीडियो देखकर भी पैसा कमा सकते हैं जिसके बारे में नीचे हमने आपको विस्तार में बताया है।

बहुत सारे ऐप और वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद हैं जहां पर आप वीडियो देखते हैं तो उसके बदले में आपको Coins मिलते हैं जिन्हें आप पैसों में बदल सकते हैं।

वीडियो देखकर आप बहुत ज्यादा पैसा तो नहीं कमा सकते लेकिन उतना पैसा जरूर कमा सकते हैं जिससे आपके मोबाइल की EMI और आपका जेब खर्च आसानी से निकल जाए।

Video देखकर पैसे कमाने के लिए Steps

  1. सबसे पहले आपको वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले ऐप डाउनलोड करना है और उन पर खाता बनाना है।
  2. फिर आप वहां पर अपनी रूचि के अनुसार किसी भी तरह की वीडियो देख सकते हैं जिसके बदले में आपको Coins मिलते हैं।
  3. फिर आप उन Coins भारतीय रुपयों में बदलकर अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।

9. Facebook Page से मोबाइल से पैसे कमाए

फेसबुक पेज का इस्तेमाल आप सिर्फ अपनी पोस्ट पर ज्यादा प्रतिक्रिया लाने के लिए ही नहीं बल्कि पैसा कमाने के लिए भी कर सकते हैं।

इसके लिए आपको फेसबुक पेज बनाना पड़ता है जिसे आप आसानी से अपने मोबाइल में बना सकते हैं।

फिर आप नियमित रूप से अपने पेज पर अपने कैटेगरी के अनुसार Content, Post Publish करते रहेंगे।

धीरे-धीरे आपके पेज पर Likes और Followers की संख्या बढ़ने लगेगी फिर आप Affiliate Marketing, Sponsorship, Brand Promotion, Collaboration और फेसबुक पेज को Sell करके पैसा कमा सकते हैं। “Online Mobile Se Paise Kaise Kamaye Best App in Hindi 2023 (मोबाइल से पैसे कैसे कमाए)”

Facebook Page से पैसे कमाने के लिए Steps

  1. अपने Facebook Profile में Log In करें और Create Facebook Page वाले बटन पर क्लिक करके प्रोफेशनल फेसबुक पेज तैयार करें।
  2. अब आप जिस भी Niche को Target कर रहे हैं उससे जुड़ा Content अपने पेज पर डालते रहे।
  3. जब आपका पेज फेमस हो जाए तब आप ऊपर बताए गए तरीके अपनाकर फेसबुक पेज से पैसा कमा सकते हैं।

10. App, Products Review करके करके मोबाइल से पैसे कमाए

जब कोई भी कंपनी या संगठन अपना उत्पाद, सेवा, एप विकसित करता है तो कुछ समय के लिए उसकी Testing की जाती है और Users उस पर अपने विचार और Review प्रदर्शित करते हैं।

Users को इस काम के बदले में कम्पनी या संगठन के द्वारा पैसा दिया जाता है अगर आप भी मोबाइल फोन से पैसा कमाना चाहते हैं तो इस तरीके को एक बार जरूर Try करें।

इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट आपको मिल जाएंगी जहां पर इस तरह के Apps और Products का Review करके आप पैसा कमा सकते हैं।

App, Products Review करके पैसा कमाने के लिए Steps

  1. इस तरह की वेबसाइट पर विजिट करके अपना खाता बनाएं।
  2. आपका अकाउंट पूरी तरह तैयार होने में 2 दिन का समय लग सकता है।
  3. फिर आप वहां पर एप्लीकेशन उत्पाद या सेवा का Review कर सकते हैं जिसके बदले में आपको पैसा मिलता है।
  4. यह काम आप आसानी से अपने मोबाइल से कर सकते हैं।

11. Link Short करके मोबाइल से पैसे कमाए

मोबाइल से पैसे कमाने का यह भी एक शानदार तरीका है जिसमें आपको बस Link Short करके उसे अपने Social Media Handles पर शेयर करना होता है।

यह काम आप आसानी से अपने मोबाइल से कर सकते हैं बस उसके लिए सबसे पहले आपको LinkShrink, LinkBucks जैसी वेबसाइट पर विजिट करके अपना अकाउंट बनाना पड़ता है।

अब आप जिस भी Link को Short करना चाहते हैं उसे संबंधित वेबसाइट में डालेंगे और Short Link को अपनी Social Media Handles पर शेयर कर देंगे।

जैसे ही कोई User आपके द्वारा शेयर की गई Link पर क्लिक करके Main Website में जाता है तो उसको Ads दिखाई देती है जिसके बदले में आप की कमाई होती है।

Link Short करके पैसे कमाने के लिए Steps

  1. Al.ly, LinkShrink, LinkBucks जैसी वेबसाइट पर विजिट करके अपना अकाउंट बनाएं।
  2. फिर आप वहां पर Link Paste करके उसे Short कर सकते हैं और उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर सकते हैं।
  3. जैसे ही User मुख्य वेबसाइट में जाता है आपकी कमाई होती है।

12. Social Media से मोबाइल से पैसे कमाए

आप अपने मोबाइल फोन में सोशल मीडिया इस्तेमाल करके भी पैसा कमा सकते हैं क्योंकि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है।

बस आपको उन Social Media Apps को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है।

फिर आप जो भी Niche चुनते हैं उसके According Content Publish करते रहें।

धीरे-धीरे आप Social Media Platforms पर फेमस हो जाएंगे।

अब आप अलग अलग तरीके अपनाकर या फिर सोशल मीडिया अकाउंट बेच कर पैसे कमा सकते हैं। “Online Mobile Se Paise Kaise Kamaye Best App in Hindi 2023 (मोबाइल से पैसे कैसे कमाए)”

Social Media से पैसे कमाने के लिए Steps

  1. Social Media Apps जैसे Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest Etc डाउनलोड करें और अकाउंट बनाएं।
  2. अब आप अलग-अलग App के हिसाब से पेज या ग्रुप बना सकते हैं।
  3. फिर आप अपनी कैटेगरी के अनुसार उन पर पोस्ट डालते रहें।
  4. फेमस होने पर आप Affiliate Marketing, Collaboration, Brand Promotion, Monetization करके पैसे कमा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments